अजमेर के औद्योगिक और कॉमर्शियल विकास की दिशा में अहम कड़ी माने जा रहे आईटी पार्क की स्थापना के लिए एक कदम और बढ़ा लिया गया. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देशों के तहत रीको ने आईटी पार्क के लिए 23.65 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है. इस राशि से भूमि का मुआवजा, समतलीकरण, डिमार्केशन, स्ट्रीट लाइट और अन्य विकास कार्य करवाएं जाएंगे. इन विकास कार्यों की निविदा आमंत्रित कर ली गई है. इन टेंडर्स को 9 सितम्बर को खोला जाएगा.
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के आग्रह पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अजमेर के लिए आईटी पार्क की घोषणा की है. इसके बाद से ही लगातार आईटी पार्क के विकास के लिए कार्रवाई चल रही है. विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने इस संबंध में रीको के अधिकारियों से चर्चा कर बजट का निर्धारण करवाया. रीको ने आईटी पार्क के लिए बजट का निर्धारण किया है. रीको के अनुसार आईटी पार्क का कुल क्षेत्रफल 27.55 एकड़ है.इनमें 45 हजार 310 स्कवायर मीटर भूमि औद्योगिक और कॉमर्शियल यूज के लिए बेची जाएगी.
रीको ने आईटी पार्क विकास के लिए 23.65 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है. इस राशि से मुआवजा, सिविल कार्य, सर्वे डिमार्केशन, समतलीकरण, सड़क निर्माण, विद्युत संबंधी कार्य, स्ट्रीट लाइट, वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर एवं अन्य विकास कार्य करवाए जाएंगे. रीको के अनुसार 9 सितम्बर को इन कामों की निविदा खोली जाएगी.
रीको ने आईटी पार्क को विकसित करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. यहां आईटी कंपनियों के लिए बड़े-छोटे आकार के भूखण्ड, होटल, पार्क, पार्किंग और शॉपिंग कॉम्पलैक्स जैसी सुविधाएं भी होगी. आईटी पार्क के लिए जिला, राज्य व देश में कार्यरत आईटी कंपनियों से सम्पर्क साधा जा रहा है. रीको इन्वेस्टमेंट प्रमोशन ब्यूरो के साथ समन्वय स्थापित कर काम कर रहा है.





















