राजस्थान की राजनीति में राणा सांगा पर दिए सपा सांसद के बयान पर राजनीति तेज हो गई है. चारों तरफ से घिरी समाजवादी पार्टी पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कड़ा पलटवार किया है. टोंक में राजस्थान स्थापना दिवस के साप्ताहिक समारोह में शामिल हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने राणा सांगा पर लांछन बर्दाश्त नहीं करने की बात कही है. अंत्योदय कल्याण समारोह में शामिल हुए नागर ने मीडिया से बात की.. इस दौरान कहा कि राणा सांगा ने देश के लिए मुगलों से संघर्ष किया. भारत में राजस्थान की वीरता की मिसाल दी जाती है. प्रदेश के शासकों ने वीरता के साथ मुगलों से संघर्ष किया. राजस्थान के बाहर से आने वाले लोग भी राजस्थान को वीरों की धरती कहते हैं. ऐसे में राणा सांगा पर लांछन लगाना बर्दाश्त नहीं करेंगे..
मंत्री नागर ने सपा के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट को आड़े हाथों लिया.. टोंक नगरपरिषद सीमा विस्तार को लेकर सचिन पायलट की मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखने पर सवाल उठाए.. नागर ने कहा कि इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए.. मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखने पर पायलट पर हमलावर मंत्री नागर ने कहा कि निश्चित रूप से नगरपरिषद का विस्तार हो रहा है. विकास का विस्तार ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंच चुका है. गांवों को शहर से जुड़ने का अवसर मिल रहा है उन गांवों को शामिल किया जा रहा है. नागर ने कहा कि पायलट को स्वागत करना चाहिए की सरकार एक अच्छा काम कर रही है. गांव तक शहर नजदीक आ गए हैं वहां भी विकास पहुंच रहा है.
आगामी गर्मियों के दिनों में प्रदेश में बिजली किल्लत के सवाल पर ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि इस बार बिजली महकमे में बड़ी समस्या नहीं आएगी. हमारी तैयारी पूरी है, ऊर्जा विभाग ने चुनौतियों को एक साल में पूरा किया है. रबी की सीजन में किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई. नागर ने आश्वस्त करते हुए कहा कि गर्मी के दिनों में आम उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली मिलेगी.
टोंक जिला मुख्यालय पर कृषि आडिटोरियम में आयोजित अंत्योदय कल्याण समारोह में शामिल हुए नागर ने कार्यक्रम के दौरान भजनलाल सरकार की योजनाएं गिनाई. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को सम्मानित किया. यहां बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे. भरतपुर से राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को लाभार्थियों ने सुना. कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान. विधायक राजेंद्र गुर्जर, जिला प्रमुख सरोज बंसल और कलेक्टर डॉ सौम्या झा, जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका समेत बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
